Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तर प्रदेश में दुल्हन की हत्या करने वाले प्रेमी ने मुरैना में किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान.. खरगोन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक अनूपपुर की जोहिला नदी में नहाने गए एक ही परिवार के दो लोगों की डूबकर हुई मौत, गांव में पसरा मातम पिता की लाइसेंसी पिस्टल से नाबालिग ने खुद को मारी गोली, इकलौते बेटे की मौत से मची चीख पुकार मुरैना में गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने मकानों पर चलाया बुलडोजर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक को सांप ने काटा, सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा ,मचा हड़कंप छतरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद : युवक को कट्टे की नोक पर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो व... जबलपुर में 1250 रुपए के लिए दोस्त की हत्या ,पत्थर से सिर कुचला, एक्सीडेंट दिखाने ऊपर पटक दी बाइक रतलाम में चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों के बीच चाकूबाजी, कोच में मच गई भगदड़, तीन घायल.. घर पर बोर हुआ तो भांजा-भांजी को साथ ले गया मामा, ट्रेन में बैठाया…फिर इस हाल में मिले तीनों

Instagram पर पोस्ट हाइड तो कर देते हैं, दोबारा शो करने का क्या है प्रोसेस?

129

कई बार इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो या स्टोरी को आर्काइव करना पड़ जाता है. लेकिन कुछ पोस्ट गलती से भी हाइड हो जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को पोस्ट हाइड करना तो आता है लेकिन उसे दोबारा प्रोफाइल पर शो करना नहीं आता है. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी आर्काइव पोस्ट को रिकवर कैसे कर सकते हैं. स्टोरी को रिकवर करना आसान होता है क्योंकि आर्काइव सेक्शन में डेट के हिसाब से स्टोरी शो हो जाती हैं.

इन्हें यहां से आर्काइव से हटाने का ऑप्शन शो होता है. लेकिन पोस्ट जैसे रील या किसी फोटो को आर्काइव से हटाकर रिकवर करना है तो नीचे इसका प्रोसेस पढ़ें.

Archive Post को कैसे करें रिकवर?

आर्काइव पोस्ट को रिकवर करने के लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है. इसके बाद ऊपर राइट साइड में बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर आपको आर्काइव्ड का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको यहां पर डेट के हिसाब से सभी आर्काइव स्टोरी शो हो जाएंगी. अब आप जो स्टोरी रिकवर करना चाहते हैं वो रिकवर कर सकते हैं.

पोस्ट और रील्स ऐसे करें रिकवर

अब सवाल आता है कि पोस्ट और रील्स को कैसे रिकवर करें? इसके लिए सबसे ऊपर बीच में लिखे Posts Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. इसमें पोस्ट, स्टोरी और लाइव शामिल हैं. आपको रील्स रिकवर करनी हैं तो रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, रील प्ले करें सबसे ऊपर राइट साइड में बनी थ्री डॉट पर क्लिक करें. यहां पर आपको सबसे ऊपर Show on profile का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. बस इसके बाद वो पोस्ट, रील आपकी प्रोफाइल पर शो होने लगेगी.

लाइक कमेंट नहीं होंगे गायब

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी आर्काइव पोस्ट को फिर से अपनी प्रोफाइल पर शो कर सकते हैं. इसके बाद उस पोस्ट पर लाइक- व्यू या कमेंट वैसे ही आना शुरू हो जाएंगे जैसे पहले आ रहे थे. इसके अलावा जितने लाइक-कमेंट उस पोस्ट पर थे वो वैसे ही शो होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.